लोकप्रिय एप्स की लिस्ट में शामिल हुआ यह मैसेजिंग एप
5/29/2016 12:59:51 PM
जालंधर : मैसेजिंग एप लाइन ने गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन के आंकड़े को पार करते हुए गूगल प्ले स्टोर नया मील पत्थर रख दिया है। इसी के साथ लाइन एप इंस्टाग्राम, स्काइप और ड्राॅपबाॅक्स जैसे सबसे लोकप्रिय एप्स की लिस्ट में शामिल हो गया है।
लाइन एप को एक जापानी कम्पनी ने विकसित किया है और यह एशिया के कुछ देशों में भी बहुत लोकप्रिय है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइन एप के कूल 700 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि व्हाट्सएप (1 बिलियन यूजर्स) और फेसबुक (महीने के 900 मिलियन एक्टिव यूजर्स) की तुलना में यह संख्या कम है।
उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले लाइन ने अपडेट के जरिए ग्रुप वाॅयस काॅलिंग फीचर पेश किया था जिसकी मदद से 200 लोगों से ग्रुप काॅल की जा सकती है।

