लांच हुआ सिक्यॉरिटी फीचर्स वाला मेसेजिंग एप्प

1/24/2016 1:54:06 PM

नई दिल्लीः भारत में तेजी से बढ़ते मोबाइल इंटरनेट यूजर के लिए इन्स्टंट मेसेजिंग एप्प n-gage ने ऐसी सर्विस लांच की है जिसके जरिए यूजर वॉट्सएप्प और वाइबर जैसे एप्स के साथ कॉन्टेंट शेयर कर सकते हैं। 
 
n-gage के फाउंडर और सीईओ अजीत पटेल ने कहा, ''हमें इस ऐप को बनाने में 2 साल का वक्त लगा। यह प्लैटफॉर्म सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिलें और साथ ही उनकी सिक्यॉरिटी बनी रहे। यह डेस्कटॉप के लिए भी उपलब्ध है, ताकि जिन यूजर्स के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे भी इसे यूज कर सकें।''
 
रिपोर्ट के मुताबिक इन्स्टंट मेसेजिंग एप्स में वॉट्सएप्प भारत में टॉप पर है। पिछले कुछ सालों में हाइक, लाइन और वाइबर जैसे एप्प के यूजर्स भी तेजी से बढ़े हैं। लगातार बढ़ते मोबाइल यूजर्स और कम होते डाटा चार्ज से यह देखने को मिला है। वॉट्सएप्प और वाइबर की ही तरह n-gage में भी टेक्स्ट, पिक्चर और विडियो भेजे जा सकते हैं। इसके जरिए आप पासवर्ड प्रॉटेक्टेड या कुछ वक्त के लिए दिखने वाले मेसेज भी भेज सकते हैं। भेजने के बाद मेसेज डिलीट करने से लेकर स्क्रीनशॉट न ले सकने की भी इसमें फीचर है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static