विवाद का कारण बन सकता है वीडियो गेम में हिंदू देवी का करैक्टर
7/19/2016 5:35:11 PM
जालंधर : मशहूर गेम ओवरवाच को हिंदू कम्युनिटी के रोश का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह है कि इस गेम में एड हुआ करैक्टर Symmetra। दरअसल यह करैक्टर मां काली जैसा दिखाई देता है। इसको लेकर अमरीका में एक हिंदू सोसायटी के नेता राजन जेद ने गेम बनाने वालों को इस गेमिंग करैक्टर को हटाने की मांग की है।
राजन का कहना है कि हिंदूओं में मां काली को देवी का अवतार माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है, इसलिए उन जैसा कोई गेमिंग करैक्टर बनाना गलत है। ओवरवाच गेम 2 महीने पहले लांच हुई थी और यह भारत में उपलब्ध नहीं है। गेम से जुड़े कुछ लोग कह रहे हैं कि राजन बिना वजह इस बात को बढ़ा रहे हैं लेकिन भारत में इस गेम के लांच होने के बाद लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

