फेसबुक प्रोफाइल फोटो के लिए आएगा यह कमाल का फीचर

5/13/2016 2:24:47 PM

जालंधर : फेसबुक अपने एप को ओर भी बढ़िया बनाने और इसमें सुधार करन के लिए कई नए फीचर्स एड करता रहता है लेकिन फेसबुक इसे ओर भी आकर्षित बनाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश कर रही है। फेसबुक ने हाल ही में ऐलान किया गया है कि जल्द ही फेसबुक न्यूज फीड में 360 डिग्री तस्वीरें लगाई जा सकेंगी और यह स्मार्टफोन द्वारा शूट की जाएगी। 

पिछले साल सितम्बर महीनो में फेसबुक ने 360 डिग्री वीडियो की अपडेट दी गई थी और अब कम्पनी इस अपडेट को इमेज के लिए भी जारी करने जा रही है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन के प्रयोग से या माऊस क्लिक से इमेज को ड्रैग कर सकेंगे। इस अपडेट में यूजर्स 360 डिग्री वीडियो की तरह अब इमेज भी ओकल्स रिफ्ट जा गियर वी.आर. हैड्डसैट द्वारा देख सकेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static