फेसबुक लाएगा यह नया फीचर, पैसे कमाने के आएगा काम
4/22/2016 2:32:05 PM

जालंधर : सबसे बड़ी सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक ने 2 दिन पहले ही मैसेंजर सर्विस में ग्रुप काॅलिंग फीचर एड किया है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक से यूजर्स पैसे भी कमा सकेंगे। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो किसी खास मुहिम के लिए फेसबुक के माध्यम से पैसा इकट्ठे किए जा सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक सोशल नैटवर्किंग दिग्गज यूजर्स को पैसा कमाने का विकल्प देने के बारे में सोच रहा है, हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि यह सर्विस कुछ खास लोगों के लिए होगी या फिर वेरिफाइड यूजर्स ही इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पहले भी ऐसी बातें सामने आई हैं जिसमें यह कहा जा चुका है कि फेसबुक में ऐसा फीचर आएगा जिससे लोग फेसबुक से पैसे कमा सकेंगे।