फेसबुक ने Messenger के लिए पेश किया यह ''धमाकेदार'' फीचर

4/21/2016 1:22:39 PM

जालंधर : फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से अब आप 50 फ्रैंड्स से एक साथ बात कर सकेंगे। इस फीचर को आईओएस और एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए पेश किया गया है और यदि आप भी इस फीचर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपने मैसेंजर एप को अपडेट कर सकते हैं।

फेसबुक मैसेंजर के चीफ David Marcus ने इस बात की जानकारी दी है और ग्रुप चैट में फोन आईकन को भी दिखाया है। यहां नए फ्रैंड्स को भी एड किया जा सकता है। यहां गौर करने वाली बात है कि यह सिर्फ ग्रुप काॅलिंग फीचर है इसमें वीडियो काॅलिंग फीचर को एड नहीं किया गया है। वीडियो काॅलिंग फीचर अभी भी सिर्फ एक फ्रैंड से बात करने के लिए ही है।

उल्लेखनीय है कि मैसेंजर के महीने के 900 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं और यह फेसबुक का सबसे सफल प्रोडक्ट है। हालांकि कम्पनी ने मैसेंजर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्हें बार-बार इस बारे में अवगत करवाया है।

फेसबुक चाहता है मैसेंजर को इन्य मोबाइल एप्स से रिप्लेस करना
गूगल हैंगआऊट्स और स्काइप में ग्रुप काॅलिंग फीचर दिया गया है और इसीलिए फेसबुक ने इस फीचर को पेश किया है। अब फेसबुक में ग्रुप काॅलिंग फीचर आने से यह और भी पावरफुल प्लैटफार्म बन गया है। जो लोग स्काइप का इस्तेमाल करते हैं वह को फेसबुक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static