एक मई से बंद हो जाएगी @Facebook.com सर्विस

4/19/2016 10:27:56 AM

जालंधर : वर्ष 2012 में फेसबुक ने @फेसबुक.काॅम ई-मेल सर्विस की शुरूआत की थी। कम्पनी ज्यादा यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच पाई और इसीलिए सोशल जगत की सबसे बड़ी कम्पनी इसे बंद करने वाली है। सोशल मीडिया जायंट ने तय किया है कि @फेसबुक.काॅम को रिटायर कर दिया जाए और कम्पनी का कहना है कि वह 1 मई से @फेसबुक.काॅम को रिडायरेक्ट करना बंद कर देगी।

कम्पनी के मुताबिक 1 मई 2016 के बाद यूजर (username@facebook.com) ई-मेल सैंड नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने 2014 में ही @फेसबुक.डाॅक में शट डाऊन करने की बात कही थी क्योंकि ज्यादातर लोगों ने इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया। @फेसबुक.डाॅक का सपोर्ट बंद करने के बाद कम्प्नी अपना ध्यान अन्य सर्विसों पर देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static