फेसबुक ने शुरू की नई सर्विस, कम्पनियों का डाटा रहेगा सुरक्षित

5/11/2016 1:23:41 PM

नई दिल्ली : सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपनी ‘फेसबुक एट वर्क’ सेवा शुरू की है जो किसी संगठन के कर्मियों को आपस में जुडऩे और सहयोग करने के लिए मंच मुहैया कराएगा। अभी यह सेवा शुरूआती चरण में है। एल एंड टी इंफोटेक, टेलेनॉर, आरबीएस, यस बैंक, गोदरेज इंडस्ट्रीज, पेटीएम, जोमैटो और दिल्लीवेरी जैसी कंपनियों ने इसमें रूचि दिखाई है।

आम फेसबुक की तरह ही इस सुविधा में भी प्रयोगकर्ताआें को अपने सहकर्मियों से जुडऩे, उनसे जुड़ी नवीनतम (न्यूजफीड) घटनाआें को देखने, कमैंट और पोस्ट शेयर करने, समूह बनाने और कामकाजी चैट करने की सुविधा मिलेगी, हालांकि इस सुविधा के तहत लोग अपने निजी खातों से फेसबुक पर लॉगइन नहीं कर पाएेंगे और इस तक पहुंच का प्रबंधन संगठन करेगा। एेसे में यदि कर्मचारी उस संगठन को छोड़कर चला भी जाता है तो भी कंपनी का डेटा सुरक्षित रहेगा क्योंकि उसकी लॉगइन आईडी को बंद कर दिया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static