अब यूट्यूब पर खुद डाऊनलोड हो जाएगी वीडियो और डाटा पैक की भी होगी बचत

6/11/2016 5:07:16 PM

जालंधर : अगर आप भी इंटरनैट का ऐसा प्लान इस्तेमला कर रहे हैं जिससे रात में चार्ज नहीं लगता तो यूट्यूब का नया फीचर आपके बहुत काम का है। दरअसल यूट्यूब ने आॅफलाइन फीचर में एक नया विकल्प पेश किया है जिससे यूजर के द्वारा डाऊनलोड पर लगाए गए वीडियो रात के समय अपने आप डाऊनलोड हो जाएंगे और इसके लिए देर रात कत नींद भी खराब नहीं करनी पड़ेगी।

यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए यूजर जैसे ही क्लिक करेगा तो ''सेव ओवरनाइट'' का एक विकल्प सामने आएगा जिस पर क्लिक पर वीडियो देर रात अपने आप डाऊनलोड होने लगेगी। इस फीचर को एयरटेल और टेलीनॉर उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह नई सुविधा केवल डाटा पैक इस्तेमल करने वालों के लिए है, वाई-फाई पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static