अगले 72 घंटों में एप्पल अपने एप्स की कीमतों में करेगा बढौतरी

1/20/2016 10:29:17 AM

जालंधर: एप्पल अपनी, मोबाइल एप्लीकेशनस की कीमतों को बढ़ाने जा रहा है और इन्न -एप्प परचेज की खरीददारी में भी उतार -चढ़ा हो सकते हैं। iOS एप्प डिवलपर्स को भेजी गई एक ई -मेल अनुसार आईफोन और आईपैड बनाने वाली कंपनी को कई बार कुछ अपडेट करन और एप्प स्टोर द्वारा एप्लीकेशन्ज की कीमतों में बदलाव करना पड़ता है।
 
इस अनुसार अगले 72 घंटों में मोबाइल एप्स और इन -एप्प परचेज की कीमतों को कुछ स्थानों पर बडा दिया जाएगा जिन में कैनेडा, इजराइल, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, रशिया, सिंगापुर और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एप्प स्टोर में एप्प की कीमत 1.48 डॉलर रखी जाएगी। यह कीमत एप्प की पहली कीमत 1.28 डॉलर से 0.20 डॉलर बडा दी जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static