फेसबुक का यह नया फीचर आपको भी आएगा पसंद

7/29/2016 2:12:15 PM

जालंधर : सोशल नैटवर्किंग जगत की दिग्गज फेसबुक कुछ न कुछ नया करती ही रहती है और अब फेसबुक ने आपके जन्मदिन को स्पैशल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। फेसबुक ने नया बर्थडे रिकैप वीडियो फीचर पेश किया है जो मैमोरिज वीडियो फीचर की तरह है। इसमें बर्थडे से जुड़ा कंटैंट वीडियो के रूप में यूजर्स के अकाऊंट पर देखने को मिलेगा।

बर्थडे रिकैप वीडियो 45 सैकेंड की वीडियो को यूजर के फेसबुक अकाऊंट पर पेश करेगा। इस वीडियो में फेसबुक यूजर द्वारा जन्मदिन पर प्राप्त की गई टाॅप वाॅल पोस्ट शामिल होंगी, जिसमें फोटोज और कमैंट्स होगी।

यह वीडियो कलरफुल केक से शुरू होगी और फिर आगे चलते-चलते इसमें जन्मदिन पर फोटोज और कमैंट्स के रूप में मिलने वाली मुबारकबाद की झलक देखने को मिलेगी। हालांकि इसके लिए यूजर की फेसबुक पोस्ट पर कम से कम 3 लोगों का बर्थडे विश करना जरूरी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static