हमले की चपेट में मिलियन एंड्रॉयड डिवाइसिस : रिपोर्ट

5/6/2016 1:09:56 PM

जालंधर : साइबर सिक्योरिटी फर्म Mandiant ने एक नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें क्वालकाम चिप पर चलने वाले डिवाइस और चिप मेकर द्वारा लिखे गए कोड वाले डिवाइसिस को हमले की चपेट में बताया है। इस खामी की पहचान सीवीई-2016-2060 के रुप में हुई है जो साॅफ्टवेयर पैकेज में है जिसे क्वालकाम द्वारा बनाए रखा गया है। इससे हैकर यूजर के एसएमएस, फोन हिस्ट्री और अन्य जानकारी का असैर पा सकेंगे। ओपन सोर्स साॅफ्टवेयर पैकेज होने के कारण यह कई सारे प्रोजैक्ट्स जैसे एपीआई फाइल्स और साइनोजनमोड को भी प्रभावित कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले पांच सालों में हजारों माॅडल्स जिसका अर्थ है मिलियन डिवाइसिस इसे प्रभावित हुए हैं। इसमें एंड्राॅयड वर्जन आईसक्रीम सैंडविच से लेकर लाॅलीपाॅप वर्जन वाले स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अब कम्पनी इस समस्या को अपडेट के जरिए सुलझाएगी लेकिन बहुत से स्मार्टफोन्स ऐसे ही जिनमें अपडेट का कोई चांस ही नहीं है। मई एडिशन में एंड्राॅयड सिक्योरिटी बुलेटिन में गूगल को भी इस भेद्यता के बारे में जानकारी मिल गई थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static