नैक्सस 4 में भी चल सकता है एंड्राॅयड का नया वर्जन

8/27/2016 5:41:23 PM

जालंधर : चार साल पहले एल.जी. नैक्सस 4 स्मार्टफोन को एंड्राॅयड 4.1 जेलीबीन वर्जन के साथ लांच किया गया था और यह स्मार्टफोन एंड्राॅयड नोगट वर्जन पर चलने की क्षमता रखता है। उल्लेखनीय है कि नैक्सस 4 में 1.5GHz क्वार्ड-कोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसैसर और 2 जी.बी. रैम लगी है।

एक्स.डी.ए. डिवैल्पर Zaclimon ने नैक्सस 4 के लिए एंड्राॅयड नोगट को बिल्ट किया है। नैक्सस 4 में एंड्राॅयड नोगट को इंस्टाॅल करने के बाद इसका वाई-फाई, ब्लूटुथ, रेडियो इंटरफेस लेयर, एच/डब्ल्यू एक्सीलेरेशन और यू.एस.बी. कनैक्टिविटी काम कर रही है। अडाप्टिव मोड आॅन होने के बाद ब्राइटनेस स्लाइडर काम नहीं करता। इसके अलावा जो फीचर्स काम नहीं करते उनमें एक्सीलरोमीटर, एन.एफ.सी. और जी.पी.एस. शामिल है।

एंड्राॅयड नोगट को नैक्सस 4 के लिए बनाया तो है लेकिन इससे फोन को प्रति-दिन इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि डिवैल्पर इस पर भी काम कर रहे हैं। इसलिए अगर आपके पास भी नैक्सस 4 स्मार्टफोन है तो आने वाले दिनों में एंड्राॅयड नोगट को चला सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static