दिल्ली की कम्पनी ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स

6/16/2016 12:17:00 PM

जालंधर : दिल्ली आधारित कम्पनी Hyve Mobility ने अपने पहले स्मार्टफोन्स Hyve Buzz और Hyve Storm लांच किया है। यह 4जी स्मार्टफोन्स 22 जून से एमेजाॅन इंडिया, फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। Hyve Buzz की कीमत 13,999 रुपए तो Hyve Storm की कीमत 8,499 रुपए है।

Hyve Buzz के फीचर्स -
डुअल सिम सपोर्ट
एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप वर्जन
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2.5डी आर्क ग्लास
1.5GHz आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट
3 जीबी रैम
13 एमपी रियर कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश, 5 एमपी फ्रंट कैमरा
16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
वजन 154 ग्राम
2500 एमएएच बैटरी
कनैक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम हैडफोन जैक।

Hyve Storm के फीचर्स -
5 इंच की एचडी डिस्प्ले
1.3GHz मीडियाटेक 6735 क्वार्ड कोर चिपसेट
2 जीबी रैम
16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
2,000 एमएएच बैटरी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static