एंड्राॅयड के नए वर्जन में देखने को मिलेगा आईफोन 6एस का यह फीचर

4/18/2016 10:49:54 AM

जालंधर : गूगल एंड्राॅयड के नए आॅप्रेटिंग सिस्टम एंड्राॅयड एन में प्रेशर सैंसटिव टचस्क्रीन सपोर्ट की पेशकश करेगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने पुष्टि की है कि इस फीचर को ओएस में ही दिया जाएगा। ओएस में सपोर्ट मिलने का मतलब है कि स्मार्टफोन निर्माताओं को अलग से मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सभी एंड्राॅयड एन में एक जैसा ही प्रेशर सैंसटिव सपोर्ट मिलेगा।

गूगल द्वारा एंड्राॅयड एन में दिए गए सपोर्ट से थर्ड पार्टी एप्स में अच्छा सपोर्ट मिलेगा। यह लेटैस्ट फीचर एंड्राॅयड एन के डिवैल्पर प्रिव्यू में पेश किया जा सकता है। होमस्क्रीन पर एप्स को प्रैस करने से आईफोन 6एस की तरह कई सारे फीचर्स दिखाई देंगे जिससे एप को ओपन करने की जरूरत कम होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static