महज 7.5 प्रतिशत एंड्राॅयड यूजर इस्तेमाल करते हैं मार्शमैलो वर्जन

5/5/2016 10:23:02 AM

जालंधर : गूगल अपनी सालाना डिवैल्पर कांफ्रैंस में एंड्राॅयड का लेटैस्ट वर्जन लांच करने वाला है लेकिन पिछले साल लांच किया गया एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन अभी भी सभी एंड्राॅयड फोन्स में उपलब्ध नहीं है। एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो केवल 7.5 प्रतिशत एंड्राॅयड डिवाइसिस पर काम कर रहा है। साल 2014 में लांच हुआ एंड्राॅयड 5.0 लाॅलीपाॅप वर्जन 35.6 प्रतिशत, किटकैट वर्जन (2013) 32.5 प्रतिशत और जैली बीन वर्जन (2012) 20.1 प्रतिशत डिवाइसिस पर चल रहा है।

इसके अलावा कुछ एंड्राॅयड यूजर अभी भी एंड्राॅयड 2.3 जिंजरब्रैड वर्जन वाले फोन्स चला रहे हैं। वैसे तो हर कम्पनी की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्मार्टफोन्स के लिए अपडेट उपलब्ध करवाए लेकिन 2013 में लांच हुए बहुत से स्मार्टफोन्स के लिए मार्शमैलो वर्जन पेश नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि एलजी नैक्सस 5 जो 2013 में लांच हुआ था में एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन चलता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static