अब नहीं मिलेगी Jio यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

10/2/2017 1:08:05 PM

जालंधरः भारत की 4जी नेटवर्क निर्माता कंपनी रिलायंस जियो देश की इकलौती ऐसी कंपनी है जो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा देती है। बता दें कि रिलायंस जियो की लांचिग के समय मुकेश अंबानी ने बता दिया था कि जियो की वॉयस कॉलिंग हमेशा के लिए फ्री होगी। अन्य कंपनियां अनलिमिटेड कॉलिंग के नाम पर 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट देती हैं। हालांकि जियो के साथ ऐसा नहीं है।  

 

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की जगह 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट कर देगी, हालांकि यह लिमिट सभी यूजर्स पर लागू नहीं होगी। यह कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए होगी। कुछ यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो कंपनी की नजर में आ चुके हैं। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ यूजर्स जियो नेटवर्क का इस्तेमाल प्रमोशन के लिए कर रहे हैं। इस तरह वो यूजर्स निशाने पर हो सकते हैं जो जियो वॉयस कॉलिंग की इस्तेमाल प्रतिदिन 10 घंटे से ज्यादा कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static