फैल्कन विंग डोर्स और इलैक्ट्रिक आॅल व्हील ड्राइव के साथ लांच होगी यह SUV

9/26/2015 11:28:11 PM

कैलिफोर्निया/जालंधर : अमरीकी कम्पनी और मशहूर इलैक्ट्रिक कार निर्माता Tesla अगले सप्ताह अपनी बहुप्रतीक्षित कार Model X से पर्दा उठाने वाली है। यह एक इलैक्ट्रिक SUV है जो कम्पनी की Model S सेडान की तरह ही है। कैलिफोर्नियाई आॅटोमेकर की यह SUV Model S आर्किटेक्चर पर आधारित ही होगी। टेस्ला 29 सितम्बर को फ्रीमोंट, कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला फैक्ट्री में होने वाले इवैंट के दौरान Model X को पेश करेगी।

टेस्ला ने 29 सितम्बर को होने वाले इवैंट के लिए एक टीजर भी जारी किया है जिसमें फैल्कन विंग डोर्स और LED हैड लाइट्स के साथ टेस्ला लोगो को दिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि साल 2012 में टेस्ला ने Model X का प्रोटोटाइप पेश किया था और तब इस कार को 2014 में लांच करने की योजना बनाई गई थी। पिछले साल कम्पनी ने इस नई SUV के लिए एक विशाल इंजीनियरिंग कदम उठाया गया और यह कदम था Model S में आॅल न्यू व्हील ड्राइव।

टेस्ला ने Model S में रियर व्हील और आॅल व्हील ड्राइव फारमेट में 60, 70, 85 और 90 किलोवाॅट घंटे वाली लिथियम आॅयन बैटरी पैक की पेशकश की है। टेस्ला द्वारा Model X की जारी की गई कम स्पेसिफिकेशंस लिस्ट पेश की गई है और रिपोर्ट के मतुाबिक 85 किलोवाॅट घंटे पैक के साथ स्टैंडर्ड आॅल व्हील ड्राइव आॅप्शन मिलेगा।

Model S 85D में समान बैटरी पैक के साथ, 259 हार्सपावर की इलैक्ट्रिक मोर्स फ्रंट और रियर व्हील्स को पावर देती है। टेस्ला Model S 85D में 417 हार्सपावर और 485 पाऊंड फीट का टार्क मिलता है और ऐसा माना जा रहा है कि Model X में यहीं पावर देखने को मिलेगी। जहां Model S 85D एक बार फुल चार्ज पर 270 मिल तक चल सकती है वहीं वजन ज्यादा होने के कारण Model X सिर्फ 240 मिल की दूरी ही तय कर पाएगी। हालांकि टेस्ला Model X में 90 किलोवाॅट अपग्रेड को पेश कर सकती है जो 250 मिल से ज्यादा की दूरी तय करेगी। ऐसा अनुमान है कि यह कार 60 मिल प्रति घंटा की रफ्तार 5 सैकेंड में पकड़ लेगी।

चार्जिंग की बात करें तो Model X में 240-वाॅट, 40-एमप सोर्स कार को पूरी तरह चार्ज करने में 10 घंटे का समय लेगा और टेस्ला के सुपर चार्जर स्टेशन पर यह कार 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। Model S की तरह ही Model X के अंदर 17 इंच की LCD टच स्क्रीन मिलेगी जो इस SUV के ज्यादातर फंक्शन्स को कंट्रोल करेगी। फिलहाल 29 सितम्बर को लांच के साथ इस SUV के बारे में सब कुछ साफ हो जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static