Samsung ने भारत में लांच किया galaxy J1 Ace
9/26/2015 6:33:38 PM

नई दिल्लीः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए J सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 लांच किया है। रिटेल बाजार में मिलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 6,400 रुपए होगी।
फीचर्स की बात करें तो 4.4 किटकैट पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 4.3 इंच है। जिसकी रिजॉल्यूशन 480×800 पिक्सल है साथ ही अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3 GHZ डुअल कोर प्रोसेसर है। 512MB के साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकता है।
गैलेक्सी जे1 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मैगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इस स्मार्टफोन की बैटरी 1800mAh है। कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में 3G, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ फ़ीचर के साथ आएगा।