साधारण कांच की खिड़की को सोलर पैनल बना देगी यह शीट

9/25/2015 10:37:09 PM

जालंधर : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी सोलर शीट बनाई है जो किसी भी ग्‍लास (शीशा) को सोलर पैनल में बदल सकती है। साधारण सी दिखने वाली यह शीट किसी भी शीशे पर लगाई जा सकती है शीशे को सोलर पैनल बनाया जा सकता है।

इस तरह की शीट बनाने वाली कंपनी SolarWindow का दावा है कि यह साधारण सोलर पैनल के मुकाबले ज्‍यादा एनर्जी जनरेट करती है। इस शीट के इस्तेमाल से घरों, होटलों, दफतरों आदि के बाहती तरफ लगी खिड़की जहां पर सुर्य की किरणें पड़ती हैं वहां लगाकर बिल्डिंग को पावर देने में आसानी होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static