150 रूपए से भी कम कीमत अदा कर पढ़ें अनगिनत किताबें

9/4/2015 9:47:12 PM

जालंधर : एमेजाॅन ने भारत में किंडल अनलिमिटेड सर्विस को शुरू कर दिया है जिसकी शुरूआती कीमत 199 रूपए महीना है। एमेजाॅन 30 सितम्बर तक पहले महीने की सब्सक्रिप्शन 99 रूपए में करेगा और 30 सितम्बर के बाद इसकी कीमत 199 रूपए प्रति माह होगी।

इस कीमत पर किंडल अनलिमिटेड सर्विस गेम चेजर साबित हो सकती है, खास कर उस व्यक्ति के लिए जो अलग-अलग शैली की अनगिनत किताबें पढ़ने का शौकिंग है। यहां नोट करने वाली बात है कि इसमें वहीं किताबें पढ़ने को मिलेंगी जो भारत में एमेजाॅन किंडल पर उपलब्ध होंगी। किताबें पढ़ने के साथ ही यूजर किसी भी समय 10 किताबों को क्लाऊड सर्विस में स्टोर कर सकता है।

प्रति माह 199 रूपए प्लाॅन के अलावा यूजर 6 महीने की सब्सक्रिप्शन 166.50 रुपए प्रति माह और साल की सब्सक्रिप्शन 149.42 रुपए प्रति माह की दर से भी करवा सकता है। सब्सक्रिप्शन सर्विस के अलावा Game of Thrones जैसी कुछ चुनिंदा किताबों को पढ़ने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static