भारत में लांच हुआ एप्पल iPad Pro, इस कारण से हो सकता है फेल

12/14/2015 8:56:35 PM

जालंधर : अमरीका की टेक जायंट कम्पनी एप्पल ने आखिरकार भारत में अपने बड़े आईपैड को लांच कर दिया है जिसका नाम आईपैड प्रो है। एप्पल आईपैड प्रो कम्पनी के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। आईपैड प्रो वाई-फाई माडल (32 जीबी) की कीमत 67,900 रुपए रखी गई है और इसके 128 जीबी माडल के लिए 79,900 रुपए खर्च करने होंगे।

आईपैड प्रो में 12.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 5.6 मिलियन पिक्सल हैं और बड़ी स्क्रीन के कारण ही इसे आईपैड प्रो कहा गया है। इसमें 64 बिट ए9एक्स चिप का प्रयोग किया गया है जो दूसरी पीढ़ी की 64 बिट ए8एक्स चिप (आईपैड एयर 2 में प्रयोग की गई चिप) से 1.8 गुना तेज है।

आईपैड के नए वर्जन में की-बोर्ड और स्टाइलस (एप्पल पैंसिल) को भी अलग से अटैच किया जा सकता है। एप्पल पैंसिल की कीमत 8,600 रुपए, स्मार्ट की-बोर्ड की कीमत 14,900 और आईपैड प्रो सिलिकान केस की कीमत 6,100 रुपए रखी गई है। एप्पल आईपैड प्रो में 4 स्पीकर्स दिए गए है। इसमें 10 घंटे चल सकने वाली बैटरी दी गई है जो आईपैड और आईपैड मिनी की तरह ही है। 

उल्लेखनीय है कि आईपैड प्रो को सितम्बर 2015 में लांच किया गया था और यह माइक्रोसाफ्ट के सरफैस प्रो 4 को टक्कर देगा जिसे जनवारी 2016 में भारत में लांच किया जाएगा।

एप्पल आईपैड प्रो के भारत में फेल होने का कारण
भारत में एप्पल के बड़े स्क्रीन वाले टैबलेट आईपैड प्रो के फेल होने का सबसे बड़ा कारण इसका अधिक्तम प्राइज (कीमत) होगा क्योंकि लगभग 68 हजार में कोई भारत में एक व्यक्ति टैबलेट की जगह लैपटाप खरीदना ही पसंद करेगा। हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि आईपैड प्रो में बेहतरीन फीचर्स हैं लेकिन क्या आप इसके लिए 68 हजार खर्च करेगा?

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static