4,100mAh बैटरी के साथ शाओमी ने लांच किया बजट स्मार्टफोन

1/11/2016 9:44:53 PM

जालंधर : कई टीजर के बाद शाओमी ने अपनी एंट्री लेवल स्मार्टफोन केटेगरी में लेटैस्ट स्मार्टफोन रेडमी 3 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 107 डाॅलर लगभग 7,200 रुपए है। फिलहाल यह स्मार्टफोन 12 जनवरी से चाइना में उपलब्ध होगा। अन्य देशों में इसके लांच की कोई जानकारी नहीं है। इस स्मार्टफोन का हाइलाइट फीचर है इसमें दी गई 4,100 एमएएच की बैटरी और मेटल बाॅडी डिजाइन।

शाओमी नोट 3 में 5 इंच की एचडी ((720 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन्स से बड़ी है। इसके अलावा रेडमी 3 में आॅक्टा-कोर प्रोसैसर (1.5GHz +1.2GHz), 2 जीबी रैम, 16 जीबी की स्टोरेज और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट दिया गया है। 

तस्वीरें खींचने के लिए रेडमी 3 में एफ2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एफ2.2 अपर्चर फीचर्स से लैस है। कनैक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 जैसे स्टैंडर्ड कनैक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static