Galaxy S7 से 30 गुना तेज होगा यह स्मार्टफोन

8/22/2016 6:13:26 PM

जालंधर : टैक जगत में कुछ न कुछ नया होता रहता है और ज्यादातर प्रोडकट्स को लेकर रूमरज आने आम बात है। हाल ही में मोबीपिकर की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के अपकमिंग आईफोन में ए10 प्रोसैसर, सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 में क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 830 प्रोसैसर और एक्सिनाॅस 8895 प्रोसैसर होने की बात कही जा रही है।

सैमसंग का एक्सिनाॅस 8895 प्रोसैसर 4ghZ की फ्रिक्वेंसी पर तेज प्रोसैसिंग स्पीड प्रदान करेगा। इस हिसाब से गैलेक्सी एस8 एक्सिनाॅनस 8895 प्रोसैसर से गैलेक्सी एस7 और यह एस7 एज से 30 प्रतिशत ज्यादा कुशल होगा। इससे पहले जो पहले खबरें आ रही थी उसके मुताबिक अगले साल फरवरी महीनें में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग अपना अगला गैलेक्सी स्मार्टफोन लांच कर सकती है। इस फोन का कोड नियम प्रोजैक्ट ड्रीम है।

इसके इलावा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामलो में गैलेक्सी एस8 में 5.5 इंच की 4के डिस्पले (3840x2160 पिक्सल), 6 जी.बी. रैम और गूगल का लेटैस्ट एंड्राॅयड 7.0 नोगट ओ.एसस. स्पोर्ट करेगा। हालांकि इन सभी बातें पर सैमसंग की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static