जनवरी में लांच हो सकता है Samsung Galaxy S7

10/21/2015 10:06:56 AM

नई दिल्लीः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल में ही भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 5 और सैमसंग गैलेक्सी S6 Edge + को लांच किया था। वहीं अब कंपनी के Galaxy S सीरीज का अगला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन जनवरी में लांच हो सकता है।

वहीं कोरिया की वेबसाइट ईटीन्यूज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S7 को अगले साल जनवरी में लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस बार सैमसंग गैलेक्सी S7 दो संस्करणों में उपलब्ध होगा। कंपनी इसे प्रीमियम और सब प्रीमियम सेग्मेंट में लांच कर सकती है। हालांकि लांच तिथि के बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन आशा है कि इसे 19 जनवरी को लांच किया जा सकता है

कंपनी इसे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के आयोजन से लगभग दो सप्ताह पहले प्रदर्शित करना चाहती है। सैमसंग गैलेक्सी S7 में ईपॉप चिप देखने को मिल सकता है। यह कम सिग्नल क्षेत्र में भी बेहतर तरीके से कार्य करेगा। इसका उपयोग पहली बार गैलेक्सी S6 और S6 ऐज में देखने को मिला था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static