Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री
9/12/2024 3:15:47 PM
गैजेट डेस्क. Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इसे 3 स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लेकर आई है। 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में...
पहली सेल और डिस्काउंट
Vivo T3 Ultra 5G की पहली सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट, Flipkart और दूसरे ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। इस फोन को HDFC Bank/SBI कार्ड के जरिए लेने पर 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। 3000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी है। फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर- Vivo T3 Ultra 5G में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है।
डिस्प्ले- यह फोन 6.78 इंच एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4500nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
बैटरी- इसमें 5500mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा- Vivo के नए फोन में 50MP Sony IMX921 OIS मेन कैमरा+8MP अल्ट्रावाइड और 50MP ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलता है।