लांच से पहले लीक हुई OnePlus के सस्ते स्मार्टफोन की कीमत

10/16/2015 7:57:49 PM

जालंधर : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस 29 अक्टूबर को लंदन, भारत, बीजिंग और जर्काता में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। हालांकि 29 अक्टूबर को इवैंट में इस बारे में तो जानकारी मिल ही जाएगी, लेकिन चीन की एक रिपोर्ट में लांच से पहले ही वनप्लस एक्स की कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

टिप्सटर लीक्सफ्लाई के मुताबिक, वनप्लस एक्स की कीमत 1,399 चीनी युआन हो सकती है जो भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 14,500 रुपए बनती है। इस कीमत को चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर पोस्ट किया गया था। इसके अलावा एक पुरानी रिपोर्ट में वनप्लस एक्स की कीमत 250 डॉलर (करीब 16,500 रुपए) कही गई थी।

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस एक्स (32 जीबी वेरिएंट) में 5 इंच की फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, आईफोन 6एस के फोर्स टच डिस्प्ले की तरह सिनेप्टिक्स के क्लियरफोर्स टेक्नोलॉजी, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6795 चिपसेट, 2 जीबी रैम, 2450 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 3.0 उपलब्ध होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static