नए रंग में देखने को मिलगा Nexus 6P
12/15/2015 9:01:55 PM

जालंधर : गूगल का नया नेक्सस डिवाइस नेक्सस 6पी जिसे हुवावे ने बनाया है बहुत ही आकर्षक स्मार्टफोन है और इसमें बेहतरीन हार्डवेयर फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में स्टाॅक एंड्राॅयड का अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है, हालांकि इस डिवाइस में लग्जरी फीचर्स जैसे वायरलैस चार्जिंग और एक्सपैंडेबल स्टोरेज नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन 3 रंगों में उपलब्ध है लेकिन यदि यह स्मार्टफोन एक ओर आॅप्शन में उपलब्ध हो जाए तो।
जानकारी मुताबिक नेक्सस 6पी गोल्ड रंग में भी देखने को मिल सकता है, हालांकि रिपोर्ट की मानें तो गोल्ड रंग केवल जापानी मार्कीट के लिए होगा। पाॅकेट नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड नेक्सस 6पी से अमेरिका में भी इस स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ेगी और यह अमेरिकी मार्कीट में आने को शायद तैयार है। अमेरिका में गोल्ड नेक्सस 6पी की डिमांड बढ़ने से इसे अन्य बाजारों में भी लांच किया जा सकता है।