माइक्रोमैक्स ने 3GB RAM के साथ लांच किया बजट स्मार्टफोन

12/15/2015 10:06:02 PM

जालंधर : माइक्रोमैक्स ने नया स्मार्टफोन कैनवस पल्स 4जी लांच किया है। 9,999 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। यह डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन भारतीय एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है।

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले कैनवस प्लस 4जी में 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसैसर, 3 जीबी की रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

कैनवस प्लस 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और फ्रंट पर 5 एमपी का कैमरा लगा है। कैनवस पल्स 4जी में 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसमें 2100 एमएएच की बैटरी लगी है। यह हैंडसेट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static