कुछ सप्ताह में लांच हो सकता है 6GB रैम वाला स्मार्टफोन

10/13/2015 7:49:57 PM

जालंधर : चाइनीज आॅनलाइन वीडियो कंटैंट सर्विस LeTV भारत में अपने स्मार्टफोन्स की संख्या में इजाफा करने की तैयारी में है। इसी के साथ ही कम्पनी नए स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है जिसमें क्वालकाम का स्नैपड्रैगन 820 प्रोसैसर और 6GB की रैम होगी।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक नए फोन में फुल मेटल बाॅडी और 2.5D कर्वड स्क्रीन सपोर्ट के साथ ओप्पो आर 7 प्लस की और वीवो एक्स 5 प्रो फोन्स की तरह बेहतरीन लुक देखने को मिलेगी। फोन में 360 डिग्री तक घुमने वाले कैमरा होगा जो प्राइमेरी और सेल्फी कैमरे का काम करेगा। फोन के शुरूआती वैरिएंट में 32GB की स्टोरेज होगी लेकिन इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि LeTV ने अप्रैल में LeTV One, One Max and Pro फोन्स को लांच किया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static