3 हजार रुपए कम हुई इस स्मार्टफोन की कीमत

4/26/2016 10:36:07 AM

जालंधर : लेनोवो ने वाइब सीरीज के वाइस एस1 की कीमत में कटौती कर दी है जिसके बारे में कम्पनी द्वारा घोषणा भी कर दी गई है। लेनोवो ने वाइब एस1 को पिछले साल नवम्बर में लांच किया था और तब इसकी कीमत 15,999 रुपए थी लेकिन अब इसकी कीमत में 3 हजार रुपए की कमी हो गई है। वाइब एस1 की नई कीमत 12,999 रुपए है और यह केवल अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

लेनोवो वाइब एस1 के फीचर्स -
5 इंच की फुल एचडी (1080x1920) डिस्प्ले
एंड्राॅयड 5.0 लाॅलीपाॅप वर्जन
वजन 132 ग्राम
64 बिट आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसैसर
3 जीबी रैम
32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
13 एमपी प्राइमेरी कैमरा और फ्रंट पर 8 व 2 एमपी रेजोल्यूशन वाला कैमरा
2500 एमएएच की बैटरी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static