यह है दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिससे कर सकते हैं Smoking
1/11/2016 9:15:33 PM

जालंधर : अगर आप काॅल, ई-मेल, चैट और फेसबुक चलाकर अपने स्मार्टफोन से बोर हो गए हैं तो अब स्मार्टफोन के साथ अटैच होने वाला अलग सा डिवाइस ई-सिगरेट के काम आएगा। अमरीका की कम्पनी Vaporcade ने एक स्मार्टफोन की पेशकश की है जो काॅल और टैक्स्ट के साथ-साथ आपके पसंदीदा ई-जायके से स्मोक करने में मदद करेगा।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम Jupiter IO 3 है और यह दुनिया का पहला वेपे की मदद से (इलैक्ट्रानिक सिगरेट व इससे जुड़ा डिवाइस) स्मोक करने वाला स्मार्टफोन है। 3जी स्पोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 299 डाॅलर (लगभग 20 हजार रुपए) है और यह एंड्राॅयड 4.4 किटकैट आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है। Jupiter IO 3 में दो बैटरियां दी गई है जिसमें से एक स्मार्टफोन को पावर देती है और दूसरी ई-सिगरेट के काम आती है।