1,499 रुपए से मिलने शुरू हुए ये फीचर फोन्स

8/23/2016 4:22:27 PM

जालंधर - बजट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Josh Mobiles ने दो नए फीचर फोन्स लांच किए हैं जिनमें से Josh Wave फोन की कीमत 1,599 रुपए और Turbo फोन की कीमत 1,499 रुपए है। यह दोनो फोन्स ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ओपशन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Josh Wave स्मार्टफोन की खासियतें -

डिस्प्ले 2.8 इंच 
कैमरा 1.3 MP रियर
कार्ड सपोर्ट अप-टू 8 GB
बैटरी  1500 mAh
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ और GPRS


Turbo स्मार्टफोन की खासियतें -

डिस्प्ले  2.4 इंच 
कैमरा 1.3 MP रियर
कार्ड सपोर्ट अप-टू 8 GB
बैटरी 1500 mAh
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ और GPRS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static