जानिए HTC के नए फोन में क्या होगा खास

10/28/2015 10:03:46 AM

नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने हाल ही में One A9 स्मार्टफोन लांच किया है। अगर अाप HTC के इस स्मार्टफोन को अभी देखना चाहते है तो US में स्पेशल प्रमोशन के दौरान प्री-सेल ऑनलाइन स्टोर और कुछ अन्य रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ कम्पनी के स्पोकेसपर्सन ने कहा है कि यह जल्द ही खत्म भी हो जाएगी।
 
HTC मोबाइल के बारे में इलैक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने कुछ नही कहा है, जिससे अब अापके पास कुछ दिन ही रह गए है यह तय करने के लिए कि अापको One A9  मौजूदा कीमत में खरीदना है या नहीं। यह सेल 7 नवंबर को तकरीबन सुबहे 12:01AM बजे htc.com पर शुरू की जाएगी इसके साथ इसकी कीमत $499 रखी गई है।
 
अगर  HTC के इस फ्लैगशिप डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर दिया गया है जो एक सटैप स्नैपड्रैगन 800 चिप्सेट्स से नीचे है जिसको दूसरी डिवाइस में यूज किया जा रहा है। यह कंपनी के फ्रैंचाइज़ी स्टोर लिमिटेड टाइम प्रमोशन के दैरान दिखाए जा रहे है ।जिसमे यह भी बताया जा रहा है कि यह डिवाइस दुनिया भर के डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक ही दाम में प्रोवाइड की जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static