फिंगरप्रिंट सेंसर और 3GB रैम से लैस है कूलपैड ‘नोट 3 लाईट’
1/16/2016 1:56:09 PM
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफोन ‘नोट 3 लाईट’ बाजार में पेश किया और भारत में अपने मोबाइल फोनों को असेंबल करने के लिए वीडियोकान के साथ भागीदारी करने की घोषणा की। कूलपैड के नए स्मार्टफोन ‘नोट 3 लाईट’ की कीमत 6,999 रुपए है। यह 28 जनवरी से अमेजन डाट इन पर बिकेगा
कूलपैड के नए स्मार्टफोन ‘नोट 3 लाईट’ 4G प्रौद्योगिकी पर आधारित है जिसमें 3GB रैम व 16GB मैमोरी है। कूलपैड नोट 3 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा जिसके ऊपर कूल यूआई 6.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ मौजूद होगा । यह स्मार्टफोन की अहम खासियतों में से है। एक और खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर है जो बैकपैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। नोट 3 लाइट में 2500mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

