आईफोन हैक करने के लिए FBI ने खर्च किए इतने पैसे कि आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

4/22/2016 5:01:52 PM

जालंधर : एप्पल और एफ.बी.आई. की जंग को लेकर एक नई खबर सामने आई है। खुलासा हुआ है कि एफ.बी.आई. ने सैन बरनाडीनो केस में आईफोन को ब्रेक करने के लिए 1.3 मिलियन डाॅलर से ज्यादा खर्च किए गए हैं। एफ.बी.आई. के डायरैक्टर जेम्स कोमे ने गुरूवार को बयान देते हुए कहा कि एफ.बी.आई. ने कुछ हासिल करने के लिए उम्मीद से ज्यादा खर्च कर दिया है।

एक अनुमान के मुताबिक यह रकम एफ.बी.आई. की तरफ से हैकिंग तकनीक पर खर्ची गई अब तकल की सबसे बड़ी रकम है। इतनी रकम खर्च करने के बाद जेम्स कोमे का कहना है कि आखिर में आरोपी के आईफोन से जानकारी मिली वह खर्ची गई रकम के बराबर ही थी।

जेम्स ने यह भी कहा कि जितनी राशि खर्ची गई है वह अपनी बची हुई नौकरी (7 साल 4 महीने) के दौरान भी नहीं कमा सकते।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static