सैमसंग ने 2 साल पुराने इस स्मार्टफोन के लिए पेश किया एंड्राॅयड मार्शमैलो अपडेट

4/25/2016 10:56:13 AM

जालंधर : सैमसंग ने आखिरकार अपने 2 साल पुराने गैलेक्सी एस5 स्मार्टफोन के लिए एंड्राॅयड का नया वर्जन पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 के भारतीय माॅडल एसएम-जी900आई के लिए मार्शमैलो अपडेट पेश किया है। नए अपडेट से गैलेक्सी एस5 में एंड्राॅयड का 6.0.1 वर्जन देखने को मिलेगा।

सैमसंग द्वारा पेश किए गए गैलेक्सी एस5 के नए अपडेट में एंड्राॅयड मार्शमैलो के कई सारे फीचर्स मिलेंगे जिसमें डोज, गूगल नाऊ आॅन टैप और रीडिजाइंड एप्प परमिशन आदि शामिल है। उल्लेखनीय है कि गैलेक्सी एस5 में 5.1 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन एमएसएम8974एसी स्नैपड्रैगन 801 प्रोसैसर, 2 जीबी रैम, एड्रैनो 330 जीपीयू, 16 व 32 जीबी की स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 16 एमपी रियर कैमरा, 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static