Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates
1/21/2018 9:26:04 AM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।
5.7 इंच के बैजल-लैस डिस्प्ले के साथ लांच हुअा ओप्पो A83 स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ओप्पो A83 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन 20 जनवरी से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध होगा। कलर अॉप्शन की बात करें तो इसको शैंपेन और ब्लैक कलर के ऑप्शंस के साथ है।
वोडाफोन का नया धमाका, 18 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड 4G डाटा
टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के ल लिए नए अनलिमिटेड डाटा वाले प्लान्स भी लांच किए हैं, जिनमें 18 रुपए, 69 रुपए, 198 रुपए और 509 रुपए वाले प्लान शामिल है। बता दें कि ये सभी प्लान्स कंपनी प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
लैंड रोवर ने भारत में लांच की Range Rover Velar, जानें डिटेल्स
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने भारत में नई रेंज रोवर वेलार को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78.83 लाख रुपए रखी है। लैंड रोवर ने अपनी इस नई वेलार में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है। वहीं माना जा रहा है कि इस नई कार का मुकाबला BMW X5, Audi Q7, Volvo XC90 से लेकर Jaguar F-Pace और Porsche Macan आदि कारों से होगा।
WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर बिजनेस एप्प को किया लांच
दुनियाभर में प्रसिद्व इंस्टेट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने बिजनेस एप्प कोे आज इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, यूके और अमेरिका में लांच कर दिया है।बता दें कि व्हाट्सएप्प के बिजनेस एप्प पर ब्लू टिक होगा जिसका मतलब अकाउंट का वेरिफाई होना होगा। वहीं, यह एप्प आज दुनिया के कुछ देशों में लाइव हो जाएगा। इस एप्प से अाप सब्जी, दूध और किराना सामान खरीद सकेंगे।
HP ने पेश किया 2.5 करोड़ रुपए का 3D Printer
प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी ने घरेलू बाजार में अपना 3डी प्रिंटर पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। इन प्रिंटरों का लक्ष्य विनिर्माण, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा उत्पाद प्रयोगशाला आदि से हैं। 3डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी के तहत ऐसे त्रियामी उत्पाद बनाए जाते हैं जिनमें पदार्थ के स्तरों को कंप्यूटर नियंत्रित प्रक्रिया से बनाया जाता है।