Samsung इन्फिनिटी डिस्प्ले पर कर रही है काम: रिपोर्ट

2017-11-11T15:31:35.017

जालंधर- साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने मिड-रेंज गैलक्सी ए सीरीज (2018 वर्जन) के लिए बेजल-लेस 18:9 'इन्फिनिटी डिस्प्ले' पर काम कर रही है। सैमसंग मोबाइल ने कहा, 'गैलक्सी ए5 (2018) में इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा लेकिन शायद वह घुमावदार न हो। यह गैलेक्सी एस8 ऐक्टिव जैसा ही हो सकता है।' 

 

यह ए सीरीज में प्रमुख बदलाव हो सकता है क्योंकि पुराने गैलक्सी ए मोबाइल परंपरागत 16:9 ऐस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले के साथ आते थे। सैमसंग ने इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ जुड़ने के लिए गैलक्सी एस8 और गैलक्सी एस8प्लस स्मार्टफोन को लंबे डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

 

कंपनी के नवीनतम फ्लैगशिप गैलक्सी नोट 8 में ऐस्पेक्ट रेशियो और इन्फिनिटी डिस्प्ले सुविधा मौजूद है। सैममोबाइल के मुताबिक, आने वाले उपकरण का परीक्षण ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर किया जा रहा है। गैलक्सी ए सीरीज के नए वर्जन के अगले साल की शुरुआत में बाजार में आने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static