भारत में लांच हुअा Samsung Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन

Wednesday, Jan 17, 2018-02:28 PM (IST)

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy On7 Prime को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है। इसके पहले वेरियंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज है। वहीं, दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मौजूद है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को क्रमश: 12,999 और 14,999 रुपए में पेश किया है। इसके अलावा स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज और दूसरे में 4जीबी रैम व 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इंटर्नल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 

कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट और बैक में 13-मेगापिक्सल कैमरा अपर्चर f/1.9 और एलईडी फ्लैश दिया गया है। कनैक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ v4.1, एएनटी+ माइक्रो-यूएसबी 2.0 और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।  
 

Related News

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Samsung Galaxy A15 सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में की गई इतनी कटौती

Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2, चलेगा YouTube और कर सकेंगे UPI Payment