मोटोरोला ने दिल्ली में शुरु किए 50 नए Moto Hubs

1/18/2018 5:12:36 PM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने आज नई दिल्ली में अपने 50 नए मोटो हब्स के लांच की घोषणा की है। इन मोटो हब स्टोर्स पर मोटोरोला के लगभग सभी डिवाइसेज उपलब्ध होंगे, जिसमें कि ऑनलाइन एक्सक्लूजिव मॉडल मोटो X4 और मोटो Z सीरीज भी शामिल है। यहां कस्टमर्स इन सभी डिवाइसेज का पूरी तरह से एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें खरीदने की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इन स्टोर्स पर स्मार्टफोन्स के अलावा मोटोरोला एक्सेसरीज जैसे ऑन-ईयर व इन-ईयर हैडफोन्स और कवर आदि भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोटो मॉड्स जैसे कि JBL साउंडबूस्ट 2 स्पीकर मॉड, मोटो टर्बोपावर पैक बैटरी मॉड और मोटो गेमपॉड मॉड आदि को भी इन नए मोटो हब्स से खरीदा जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static