Fujitsu ने लांच किया अपना नया टैबलेट, जानें फीचर्स व कीमत
1/18/2018 4:13:06 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Fujitsu ने बुधवार को अपना नया टैबलेट Arrows Tab Q738 के नाम से जापान में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 153,000 रुपए रखी है और इसकी बिक्री फरवरी से शुरु होगी। वहीं, खासियत की बात करें तो Fujitsu का यह टैबलेट पानी विरोधक है और यह टैबलेट विंडो 10 पर आधारित है।
फीचर्स
डिस्प्ले | 13.3 इंच (1920 x 1280 पिक्सल्स) |
प्रोसैसर | इंटेल कोर i77Y75 प्रोसैसर |
रैम | 4GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 128GB |
माइक्रोएसडी कार्ड | 256GB |
अॉपरेटिंग सिस्टम | विंडो 10 |
कनैक्टिविटी | 4G LTE, माइक्रो-HDMI पोर्ट और 3 USB पोर्ट |