जल्द डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा फेसबुक का स्टोरीज फीचर

1/21/2018 4:39:56 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नई अपडेट लाने वाली है। जिसमें स्टोरीज फीचर अब डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध होगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ फेसबुक मोबाइल एप्प पर ही मौजूद है। इस बदलाव के बाद सभी ब्रांड्स, इवेंट प्रमोटर्स और ग्रुप एडमिन, जो अपनी डेस्कटॉप से फेसबुक को चलाते हैं, वे वहां से भी ‘स्टोरीज’ को पोस्ट कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर स्टोरीज फीचर आने के बाद एडवरटाइजर्स को ज्यादा फायदा होने की संभावना है।

 

फेसबुक के अधिकारी ने कहा कि, हम डेस्कटॉप पर फेसबुक से ‘स्टोरीज’ को क्रिएट और शेयर करने के ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहे हैं। इसके अलावा राइट कॉर्नर से हटाकर न्यूज फीड के ऊपर की तरफ स्टोरीज को मूव करने की टेस्टिंग भी चल रही है।


बता दें कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में अपना यह स्टोरीज फीचर लांच किया था। वहीं इससे पहले यह फीचर सिर्फ स्नैपचैट, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम पर ही मौजूद था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static