23 जनवरी को लांच होगा ब्लैकबेरी Keyone Bronze एडिशन
1/20/2018 10:53:24 AM

जालंधरः कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Blackberry अपना Keyone Bronze एडिशन 23 जनवरी को लांच करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को EU, मिडल ईस्ट और एशिया में पेश करेगी और यह समार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं, इस डिवाइस के लिए 23,000 लोगों ने रजिस्टर किए हैं। ब्लैकबेरी Keyone Bronze एडिशन की कीमत 3,699 युआन है, जो कि ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट के समान है।
ब्लैकबेरी Keyone Bronze एडिशन के स्पेसिफिकेशन ओरिजिनल वेरिएंट में देखें गए स्पेसिफिकेशन के समान ही है। इस वेरिएंट में भी 4.5-इंच का (1620×1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी सिस्टम के लिए DTEK मॉनिटरिंग एप दिया गया है। साथ ही इस वेरिएंट के लिए भी एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट जारी किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लाट के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। इसके अलावा इसमें एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।