काम से लेकर मनोरंजन तक ये हैं Best Laptops
10/27/2015 10:48:57 PM

जालंधर : अगर आप लैपटाॅप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो 50 से 60 हजार रुपए की कीमत के बीच हो और आपके रोज-मर्रा के आॅफिस के कामों को संभालने के साथ-साथ मनोरंजन के तौर पर भी बेहतरीन हो तो यह लिस्ट आपके काम आ सकती है। आॅफिस के काम और मनोंजन के अलावा इस कीमत वाले लैपटाॅप फोटो एडिटिंग और गैमिंग के लिए भी बेहतरीन हैं। फोटोज में देखें इन बेस्ट लैटाॅप्स के नाम, दाम और फीचर्स :