3 महीनें में iPhone 5S की कीमत हुई आधे से भी कम
12/15/2015 7:23:29 PM

जालंधर : एप्पल आईफोन 5एस अभी भी लोग पसंद करते हैं और इसका एक मुख्य कारण है पाॅकेट फ्रैंडली साइज और बेहतरीन फीचर्स। अब अगर आपको भी आईफोन 5एस पसंद है तो इससे अच्छी बात आपके लिए क्या हो सकती है कि आईफोन 5एस की कीमतें 3 महीने में आसमान से जमीन पर आ गई हैं। सितम्बर में आईफोन 5एस की कीमतें 44,500 रुपए थी और अब इसकी कीमत 21,499 रुपए रह गई है।
आॅनलाइन स्टोर्स पर आईफोन 5एस के 16 जीबी माॅडल की नई कीमतें अलग-अलग अंकित की गई है। अमेजन पर 21,499 रुपए, फ्लिपकार्ट पर 21,876 रुपए और स्नैपडील पर 21,474 रुपए है। इसके अलावा अलग-अलग आॅनलाइन स्टोर्स पर आईफोन की कीमत अलग-अलग है। हालांकि फिर भी यह स्मार्टफोन आपको 22 हजार रुपए से कम कीमत में मिल जाएगा।