ZTE ने स्पेन में लांच किया नया फोल्डेबल स्मार्टफोन

2/15/2018 1:07:11 PM

जालंधरः चीनी मल्टीनेशनल कंपनी ZTE ने स्पेन में अपना नया स्मार्टफोन AXON M लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में  दो डिस्प्ले को खास तरह से उपयोग किया जा सकता है. इन्हें फोल्ड कर बतौर टैबलेट उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा दोनों ही स्क्रीन पर अलग-अलग फंक्शन एक साथ भी किए जा सकते हैं। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। इसमें 2.15GHz क्वाड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के दोनों डिस्प्ले के फ्रंट और रियर में 20 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट सिस्टम पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180mAh की बैटरी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static