जल्द लांच होगा ZTE ब्लेड V9 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

12/29/2017 10:19:25 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी ZTE जल्द अपना ब्लेड सीरीज का एक नया स्मार्टफोन ब्लेड V9 नाम से लांच करने वाली है। दरअसल, ब्लेड V9 नाम से कंपनी की स्पेनिश वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है, जिसके साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है। हालांकि इसकी कीमत की कोई जानकारी वहां फिलहाल उपलब्ध नहीं है। 

 

ZTE ब्लेड V9 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच (2160 X 1080)
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर
रैम   2GB/3GB/4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB/32GB/64GB
रियर कैमरा  16MP, 5MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G LTE, माइक्रो USB, वाई-फाई802.11b/g/n, ब्लूटू 4.2, GPS, 3.5 मिमी हैडफोन जैक और NFC


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static