Zebronics ने पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर किए लांच

12/14/2017 9:35:29 AM

जालंधरः मोबाइल एक्सेसरीज मैल्यूफैकचरिंग कंपनी Zebronics ने अपने नए ब्लूटुथ स्पीकर को Buddy के नाम से पेश कर दिया है। ब्लूटुथ स्पीकर एक पोर्टेबल फार्म फैक्टर में अाता है और  FM रेडियो का समर्थन पैदा करता है। इस ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत 1,699 रुपए रखी गई है और यह देश के मशहूर ई-कामर्स पोर्टेेबल पर उपलब्ध है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्पीकर 5W RMS अावाज की अाउटपुट देता है और RGB LED लाइट LED डिस्प्ले प्रदान करता है। यूनिट 3 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करता है औऱ माइक्रोएसडी कार्ड AUX पोर्ट समेत कई कनैक्टिविटी अप्शन मौजूद है। Buddy ब्लूटुथ स्पीकर म्यूजिक को 10 मीटर की दूरी को स्ट्रीम कर सकता है और इस का वजन 630 ग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static