Zebronics ने लॉन्च की भारत की पहली Dolby Atmos साउंडबार, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे
9/18/2020 5:08:19 PM
गैजेट डैस्क: Zebronics ने भारतीय बाजार में अपनी नई डॉल्बी एटमॉस साउंडबार को लॉन्च कर दिया है। ZEB-Juke Bar 9700 Pro नाम से लाई गई इस साउंडबार में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि Zebronics पहला भारतीय ब्रांड है जिसने डॉल्बी एटमॉस के साथ साउंडबार लॉन्च की है। इस साउंडबार को भारतीय बाजार में 17,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इसे 21 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे।
कंपनी का बयान
इस साउंडबार को लॉन्च करते हुए कंपनी के निदेशक प्रदीप दोशी ने कहा कि 'Zebronics डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाले साउंडबार को लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड है और उन्हें इस बात को लेकर रोमांचक अनुभव हो रहा है। हम इस साउंडबार के साथ आपके घर पर बेहतरीन मनोरंजन देने का वादा करते हैं। इसका डिजाइन बेहद ही साधारण सा है, लेकिन इसकी साउंड क्वॉलिटी बेहद दमदार है।'
ZEB-Juke Bar 9700 Pro साउंड बार के फीचर्स
- इस साउंडबार को 16.51cm के subwoofer ड्राइवर के साथ उपलब्ध किया गया है।
- आउटपुट की बात करें तो यह 450W आउटपुट पैदा करने में सक्षम है।
- इसमें 45Hz से लेकर 20,000Hz तक की फ्रीक्वेंसी रेंज दी गई है।
- कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फोन को भी इस साउंडबार के साथ आसानी से कनैक्ट कर सकते हैं।
- इस साउंडबार में Dolby TrueHD, Dolby Digital Plus और Dolby Surround की सपोर्ट मिलेगी।